One nation one mobility card | वन नेशन, वन मोबिलिटी कार्ड | जानिए क्या है NCMC?
Table of Contents
One nation one mobility card | वन नेशन, वन मोबिलिटी कार्ड | वन नेशन, वन कार्ड | वन नेशन वन कार्ड के फायदे | Benefits of One nation one mobility card | Card एक फायदे अनेक, जानें क्या है National Common Mobility Card(NCMC)
भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 4 मार्च, सोमवार को ‘वन नेशन वन कार्ड’ स्कीम के तहत मोबिलिटी कार्ड लॉन्च किया। वन नेशन वन कार्ड ये एक डेबिट, क्रेडिट कार्ड की तरह है जिसे बैंक के द्वारा प्राप्त किया जा सकता है। इस एक कार्ड से आप अनेक सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। यह कार्ड उपभोक्ता ने लेने के बाद आपको अलग-अलग कार्ड रखने के झंझट से आजादी मिल जाएगी। आप इस कॉन्टैक्टलेस(Contactless) एटीएम कार्ड की मदद से पब्लिक ट्रांसपार्ट, मेट्रो, रिचार्ज, शॉपिंग जैसे तमाम कामों में सिर्फ एक कार्ड से ही भुगतान कर सकते हैं। अब बैंक जो भी नए डेबिट और क्रेडिट कार्ड जारी करेंगे उनमे नेशनल कॉमन मोबेलिटी कार्ड फीचर होगा। आप इस कार्ड को अन्य वॉलेट की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।
हल ही में PM नरेन्द्र मोदी ने 28th Dec 2020 को दिल्ली मेट्रो की एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के लिए महत्वाकांक्षी नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी) सेवा की शुरुआत की है. यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वन नेशन, वन कार्ड का हिस्सा है. NCMC के जरिए सभी जगह पेमेंट कर एंट्री हो सकती है.
NCMC का यह आइडिया रिजर्व बैंक की तरफ से बनाई गई नंदन नीलेकणि कमेटी ने दिया था. यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIAI) के पूर्व अध्यक्ष नीलेकणि की नेतृत्व में गठित पांच सदस्यीय कमेटी ने नागरिकों को सभी भुगतान सरकार की तरफ से डिजिटल माध्यम से करने, देश में कैश के लेन-देन को कम करने समेत कई सुझावों को प्रस्ताव दिए थे |
दिल्ली मेट्रो में NCMC कैसे काम करेगा:
- NCMC में एक ऐसा ऑटोमेटिक कलेक्शन सिस्टम है जिससे स्मार्टफोन्स एक इंटर-ऑपरेबल ट्रांसपोर्ट कार्ड में परिवर्तित हो जाएगा जिससे यात्रा मेट्रो, बस और उप-नगरीय रेलवे सेवाओं के लिए आप कॉन्टैक्टलेस भुगतान कर सकते हैं।
- NCMC रूपये डेबिट कार्ड आपको बिना टिकट स्वाइप कर मेट्रो में यात्रा की इजाजत देगा
- वह कार्ड पिछले 18 महीनों में SBI, UCO बैंक, Canara बैंक, पंजाब नेशनल बैंक जैसे बैंकों से जारी किए गए हैं।
- एनसीएमसी सेवा 400 किलोमीटर स्ट्रेच दिल्ली मेट्रो को कवर करेगा, यह सुविधा पूरे दिल्ली मेट्रो नेटवर्क पर 2022 तक शुरू हो जाएगी।
- नंदन नीलेकणि कमेटी ने यह सुझाव दिया था कि NCMC में दो तरह के इंस्ट्रूमेंट(Instrument) हों- एक रेगुलर डेबिट(debit) कार्ड, जिसका ATM में इस्तेमाल होगा और दूसरी लॉकल वॉलेट जिससे कंटैक्टलेस भुगतान किया जा सके।
One nation one mobility card को कैसे प्राप्त करे
- नेशनल मोबिलिटी कार्ड पाने के लिए उपभोगता को अपने बैंक से संपर्ग करना होगा |
- नेशनल मोबिलिटी कार्ड इस समय 23 बैंको में उपलब्ध होने के साथ ही paytm पेमेंट बैंक में भी उपलब्ध है |
- NCMC रुपये डेबिट कार्ड वाले यात्रियों को 23 बैंकों द्वारा पिछले 18 महीनों में जारी किए गए एसबीआई, यूको बैंक, केनरा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक आदि की अनुमति देगा।
योजना का नाम | वन नेशन, वन मोबिलिटी कार्ड |
द्वारा लॉन्च किया गया | केंद्र सरकार |
लाभार्थी | देश का नागरिक |
उद्देश्य | एक ही कॉन्टैक्टलेस कार्ड में साडी सुविधाएं देना (पब्लिक ट्रांसपार्ट, मेट्रो, रिचार्ज, शॉपिंग) |
कैसे प्राप्त करे | अपने बैंक से संपर्ग या paytm पेमेंट बैंक से पाए |
One nation one mobility card के फायदे
- इस कार्ड को ATM पर इस्तेमाल करने पर 5 प्रतिशत का कैशबैक आपको मिल सकता है |
- वन नेशन, वन मोबिलिटी कार्ड के इन्स्तेमाल पैर आपको फॉरन ट्रिप का मौका साथ ही पर मर्चेंट आउटलेट पर भुगतान करने पर 10 प्रतिशत का कैशबैक मिल रहा है।
- One nation one mobility card देश के अलावा विदेश के ATM पर भी स्वीकार किया जाएगा |
- आप इन कार्ड्स के जरिए 2000 रुपए तक की शॉपिंग कर सकते हैं वो भी बिना किसी ओटीपी और पिन के हालांकि आप अपने बैंक की मदद से अपने पेमेंट का लिमिट सेट कर सकते हैं।
- यह एक कॉन्टैक्टलेस कार्ड होने के कारन आप आपका पेमेंट मशीन के 4 सेंटीमीटर की दूरी से भी कर सकते है |
- वन नेशन, वन मोबिलिटी कार्ड के इस्तेमाल से आपको अलग-अलग कार्ड रखने से झंझट से आजादी मिल जाती है।
- एक कार्ड से शॉपिंग तथा एटीएम से रकम भी निकाल सकेंगे।
- इस कार्ड से आपको मेट्रो ट्रेन का टिकट लेने की जरूरत नहीं इससे आप टिकट काउंटर पर लगने वाली भीड़ से बच जाएंगे।
- नेशनल कॉमन मोबेलिटी कार्ड की मदद से आप टोल टैक्स, पार्किंग चार्ज, ट्रेन और मेट्रो ट्रेन में किराए का भुगतान कर सकते हैं।