PM Jeevan Jyoti Bima Yojana | प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना | PMJJBY Scheme 2020 | 350 रु सालाना से भी कम में मिलेगा 2 लाख तक का बीमा
Table of Contents
PM Jeevan Jyoti Bima Yojana online Application | प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना | PMJJBY ऑनलाइन आवेदन | गरीब और कमजोर वर्ग के लोग कैसे PMJJBY का लाभ उठा सकेंगे: जानिए पूरी जानकारी
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की की शुरुआत केंद्र सरकार द्वारा 9 मई 2015 को देश के गरीब और कमजोर वर्ग के लोग को पॉलिसी का लाभ पहुंचाने के लिए की गयी है | भारत सरकार ने यह योजना जीवन बीमा निगम (LIC) और अन्य निजी बीमा(Insurance) कंपनियों के द्वारा सार्वजनिक और निजी(private) क्षेत्र के बैंकों के माध्यम से अमल में लायी है | आज के वक्त में प्रत्येक व्यक्ति का बीमा जरूरी हो गया है | लेकिन ज्यादा तर गरीब और माध्यम वर्ग के लोग ज्यादा प्रीमियम के चलते इसका इस्तेमाल नह कर पाते। इसीलिए सरकार ने गरीब और माध्यम वर्ग के लिए PMJJBY सस्ते प्रीमियम वाली स्कीम चलाई हुई हैं | इस योजना के अंतर्गत अगर किसी लाभारधी की 55 साल की उम्र तक किसी कारण से मृत्यु हो जाती है तो PMJJBY के तहत उनके परिवार नॉमिनी को 2 लाख रूपये का जीवन बीमा सरकार द्वारा प्रदान किया जायेगा |
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना(PMJJBY)
PM Jeevan Jyoti Bima Yojana के तहत टर्म प्लान लेने के लिए उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 50 साल के बिच होनी चाहिए। इस पॉलिसी की मैच्योरिटी(maturity) की उम्र 55 साल है। PMJJBY सरकार की काफी अच्छी योजना है जिससे गरीब और माध्यम वर्ग के लोगो को उनके वृद्ध अवस्था के वक़्त काफी मदत होगी | और अगर किसी कारन परिवार के कोई कामने वाले व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो नॉमिनी (Nominee) को पुरे 2 लाख मिलेगा जिससे परिवार वर बोझ ज्यादा नह आएगा |
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का वार्षिक प्रीमियम केवल 330 रुपये है। अगर कोई साल के बीच में PMJJBY से जुड़ता चाहता है तो प्रीमियम अमाउंट एप्लीकेशन की तारीख के आधार पर तय होगा, न कि खाते से पैसा कटने की तारीख के आधार पर। इस योजना से जुड़ने के हिसाब से प्रीमियम का स्ट्रक्चर इस तरह होगा –
- जून, जुलाई, अगस्त- सालाना प्रीमियम 330 रुपये
- सितंबर, अक्टूबर, नवंबर- प्रीमियम 258 रुपये
- दिसंबर, जनवरी, फरवरी- प्रीमियम 172 रुपये
- मार्च, अप्रैल, मई- प्रीमियम 86 रुपये
और फिर अगले फाइनेंसियल वर्ष (मई -अप्रैल) सालाना प्रीमियम 330 रुपये आपको रेगुलर पेमेंट जैसा देना पड़ेगा |
- LIC/बीमा कंपनी को बीमा प्रीमियम- 289/- रुपये
- बीसी/माइक्रो/कॉर्पोरेट/एजेंट के लिए व्यय की प्रतिपूर्ति- 30/- रुपये
- भाग लेने वाले बैंक के प्रशासनिक शुल्क का प्रतिपूर्ति- 11/- रुपये
- कुल प्रीमियम (Total Premium)- केवल 330/- रुपये
इस योजना में लाभारदी की धनराशि हर साल 330 रूपये उनके अकाउंट से ऑटो डेबिट (auto-debit) होंगे | PMJJBY के तहत बीमा कवर उसी वर्ष के 1 जून से शुरू होगा और अगले वर्ष 31 मई तक होगा । Pradhanmantri Jeevan Jyoti Bima yojana में बीमा खरीदने के लिए किसी मेडिकल जांच की जरूरत नहीं है ।
योजना का नाम | प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना |
द्वारा लॉन्च किया गया | केंद्र सरकार |
लाभार्थी | भारत के नागरिक |
उद्देश्य | पॉलिसी बीमा प्रदान करना |
आवेदन का तरीका | Online/Offline |
जाच द्वार(portal) | https://www.jansuraksha.gov.in/ |
हेल्पलाइन नंबर | 1800-180-1111 / 1800-110-001 |
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का नियम व शर्तें /
- PMJJBY स्कीम LIC व अन्य निजी जीवन बीमा कंपनियों के द्दारा काम करती है।
- प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में कोई भी व्यक्ति PMJJBY के साथ एक बीमा कंपनी और एक बैंक खाते के साथ ही जुड़ सकता है।
- इस योजना को बीच में छोड़ने वाले व्यक्ति सालाना प्रीमियम का भुगतान और सेल्फ डिक्लेरेशन जमा कर फिर से इससे जुड़ सकते हैं।
- PMJJBY में किसी भी व्यक्ति की पॉलिसी लेने के 45 दिन के अंदर एक्सीडेंट के अलावा किसी अन्य वजह से मौत होने पर बीमा का लाभ नहीं मिलेगा।
- अगर एक्सीडेंट हुआ होगा तो पूरा कवर मिलेगा | एक्सीडेंट की वजह से हुई मौत इस पॉलिसी में पहले दिन से कवर होती है।
- PMJJBY का क्लेम हासिल करने के लिए बीमा लेने वाले के नॉमिनी/उत्तराधिकारी को उस बैंक ब्रांच में संपर्क करना होगा।
- नॉमिनी को क्लेम प्राप्ति के लिए बीमित व्यक्ति के मृत्यु प्रमाण पत्र और एक क्लेम फॉर्म को जमा करना होगा।
- अगर ज्वॉइंट बैंक अकाउंट होल्डर्स स्कीम का फायदा लेना चाहते हैं तो उनको अलग-अलग सालाना प्रीमियम का भुगतान करना होगा.
- Pradhanmantri Jeevan Jyoti Bima yojana में व्यक्ति के 55 साल का होने के बाद बीमा अपने आप खत्म हो जाएगा
- यह पॉलिसी केवल केवल व्यक्ति की मृत्यु और एक्सीडेंट ही कवर करती है और इसमें निवेश फीचर नहीं है जिससे आपको maturity के बाद return नह मिलेगा ।
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लाभ और प्रमुख बाते
- PMJJBY खरीदने के लिए आपको किसी प्रकार की मेडिकल जांच कराने की आवश्यकता नहीं है।
- PMJJBY की मैच्योरिटी की उम्र 55 साल है।
- पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना खरीदने के लिए आप की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष से लेकर 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- इस योजना को हर साल रिन्यू(renew) कराना पड़ता है।
- इस योजना के अंतर्गत बीमा की रकम ₹2 लाख है।
- प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का एनरोलमेंट पीरियड 1 जून से लेकर 31 मई तक है।
- लाभारदी को हर साल 31 मई या उससे पहले ऑटो डेबिट के समय बैंक खाते में जरूरी बैलेंस बनाए रखना होगा।
अधिक जानकारी और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में आवेदन करने के लिए https://www.jansuraksha.gov.in/इस वेबसाइट पैर जाकर जानकारी प्राप्त करे